प्रशिक्षण के दौरान नेवी का चेतक सीएच 442 हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

तमिलनाडु | समाचार ऑनलाइन

तमिलनाडु के राजाली में नौसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है ।  इस प्लेन का नाम चेतक सीएच 442 है। यह घटना सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास घटी।  हेलीकॉप्टर अपने नियमित उड़ान पर था। दुर्घटना के वक़्त नौसेना द्वारा प्रशिक्षण किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

एसबीआई ने घटाई एटीएम से कैश निकालने की लिमिट

[amazon_link asins=’B00NXG86UE,B010M5MORO,B01NAIRBT8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’532945df-c541-11e8-9ab4-cbb992b2d571′]

इस तरह के घटना कुछ दिन पहले ही मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुआ था।  इस हादसे में 2 पायलट, 2 फ्लाइट इंजिनियर सहित 5 लोगों की मौत हो गयी थी।  हालांकि इस घटना के बाद एक कंपनी के सीईओ का बयान आया था कि, हमने इंजिनियर्स को टेस्ट फ्लाइट के साथ जाने की अनुमति नहीं दी थी।  केवल पायलट ही टेस्ट फ्लाइट पर जाते हैं। चूंकि सुरभि ने इसके साथ जुड़कर काफी काम किया था और वह देखना चाहती थी कि यह सही से काम कर रहा है कि नहीं, हमने उसे और मनीष को जाने की अनुमति दे दी। जिसके बाद यह घटना घटी।