जुए के अड्डे पर छापेमारी में पौने 12 लाख का माल जब्त

संवाददाता, पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा खेड तालुका के मोई में शुरू एक रम्मी जुआ के अड्डे पर छापेमारी करते हुए पौने 12 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई में मसूद मकबल शेख (50, निवासी मोरे पाटील चौक, कुदलवाडी, चिखली, पुणे) और अन्य 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा विभाग को मुखबिर से खेड़ तालुका के मोई में एक खेत में बने कमरे के बाहर कुछ लोगों के जुआ खेलने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कुबडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रदिपसिंग सिसोदे, धैर्यशिल सोलंके, प्रणिल चौगले, कर्मचारी सुनिल शिरसाट, नितीन लोंढे, शशीकांत पवार, भगवंता मुठे, मारुती करचुंडे, अनिल महाजन, गणेश कारोट, वैष्णवी गावडे, संगिता जाधव, राजेश कोकाटे, सोनाली माने के समावेशवाली टीम ने यहां छापा मारा। इस छापेमारी में 78 हजार 630 रुपये नकद, एक लाख 52 हजार 500 रुपये के मोबाईल फोन, 9 लाख 45 हजार रुपये की 9 दोपहिया, एक कार आदि कुल 11 लाख 76 हजार 450 रुपये का माल जब्त किया गया। इस बारे में मसूद शेख के साथ 15 लोगों के खिलाफ म्हाळुंगे पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।