हत्या के मामले में फरार रावण गैंग का तड़ीपार गुर्गा पुलिस के शिकंजे में

पिंपरी। सँवाददाता – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने कुख्यात रावण गैंग के एक तड़ीपार गुर्गे जोकि चिंचवड़ इलाके में एक हत्या की वारदात में फरार में चल रहा था, पर शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त की है। ससा उर्फ सागर उर्फ दशरथ राजकुमार वाघमोडे (23, निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे) ऐसा गिरफ्तार किए गए गुर्गे का नाम है।
फिरौती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पत से मिली जानकारी के अनुसार, पिंपरी में पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस सिपाही सागर शेडगे मुखबिर से ससा के पिंपरी संत तुकाराम नगर स्थित वाईसीएम हॉस्पिटल के पास आने की खबर मिली। इसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पत, उपनिरीक्षक अनिकेत हिवरकर, कर्मचारी अजय भोसले, उमेश पुलगम, आशिष बोटके, निशांत काले, विक्रांत गायकवाड, सागर शेडगे की टीम ने वहां जाल बिछाकर ससा को धरदबोचा।
गिरफ्तार आरोपी ससा के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने तडीपारी की कार्रवाई भी की है। वह बिना किसी अनुमति के जिले में दाखिल हुआ था, ऐसा जांच में सामने आया है। तड़ीपार आदेश की अवमानना को लेकर उसके खिलाफ पिंपरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा वह चिंचवड़ में हुई एक हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था। उसके खिलाफ निगडी, देहूरोड, चिंचवड पुलिस थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज रहने की जानकारी भी पुलिस निरीक्षक अस्पत ने दी है।
इसके अलावा क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने पंकज रतन पाचपिंडे (26, निवासी गुरुनानक कालोनी, थेरगांव, पुणे) नामक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। वह वाकड़ पुलिस थाने की सीमा में एक मारपीट के मामले में एक माह से फरार चल रहा था। दस्ते के पुलिस नाईक आशिष बोटके और निशांत काले को मुखबिर से पता चला कि कालेवाडी फाटा स्थित रिक्शा स्टैंड पर हुई गंभीर मारपीट के मामले का एक आरोपी गोडांबे चौक में किसी का इंतजार कर रहा है। इसके अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक अनिकेत हिवरकर, कर्मचारी महेश खांडे, आशिष बोटके, निशांत काले, विक्रांत गायकवाड, राजेश कौशल्ये की टीम ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने वारदात स्वीकार कर ली। उसे वाकड़ पुलिस के हवाले किया गया है।