आम बजट में खानपान की ‘ये’ चीजें हुई महंगी, ‘रोजमर्रा’ की ‘इन’ चीजों पर भी अब खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे,  देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट (वित्त वर्ष 2020-21वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किया गया है. इस बजट को लेकर हर वर्ग ने कई  उम्मीदें पाल रखी थी. सभी जानना चाहते थे कि उन्हें इस बजट से कितना फायदा-नुकसान होने वाला है. हालाँकि आम आदमी की बात की जाए तो जारी महंगाई के समय में उन्हें बजट में रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कोई खास राहत नहीं मिली है. आगे इस खबर के जरिए जानिए कि रोजमर्रा की चीजों सहित किन समानों की कीमतें घटी व बढ़ी हैं.

किचन से जुड़ी ये चीजें हुई महंगी

>> बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पनीर बटर, छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू
च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन, अखरोट महंगे हुए.

टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर, चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान, कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर, फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर, हाथ वाली छन्नी की कीमतों में भी वृद्धि.

मेकअप करना पड़ेगा महंगा

>> कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर, हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण और इलेक्ट्रिक आयरन महंगी होगी.

लाइफस्टाइल आइटम्स की कीमतों में वृद्धि

>> फर्नीचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग, टेबल फैन, सीलिंग फैन, पेडेस्टल फैन, पोर्टेबल ब्लोअर, वॉटर हीटर, इमर्सन हीटर, इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण, कंप्रेसर, इलेक्ट्रिक हीटिंग रजिस्टर, ताला.

रत्न और आभूषण पहननापडेग पड़ेगा भारी

> माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न.

जानें अन्य आइटम्स-

>> खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स, ट्रोफी, मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, डिस्पले पैनल और टच असेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर, सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा.

‘इन’ चीजों की कीमतें हुई कम

बता दें कि सरकार द्वारा कुछ सामान के आयात पर कस्टम ड्यूटी को कम करने का प्रस्ताव पेश किया है. इस कारण नीचे दिए जा रहे सामान सस्ते होंगे. जैसे…

>> प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स, न्यूजप्रिंट पेपर, खेल के सामान, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल, प्लास्टिक और केमिकल, रॉ शुगर.