पुणे मेट्रो का पहले चरण में ही निगड़ी तक विस्तार करें : श्रीरंग बारणे 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुणे मेट्रो का पहले चरण में ही  निगड़ी तक विस्तार हेतु पिंपरी-चिंचवड़ मनपा एवं राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजी गई डीपीआर को मंजूरी दिए जाने तथा केंद्र सरकार के 100 दिन कार्यक्रम में निगड़ी मेट्रो प्रोजेक्ट को शामिल किए जाने की मांग शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे ने केंद्र सरकार से की हैर
इस मांग को लेकर सांसद बारणे द्वारा केंद्रीय शहर विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में  पिंपरी-चिंचवड़ को औद्योगिक नगरी के रूप में पहचाना जाता हैर शहर तेजी से विकसित हो रहा हैर यहां विभिन्न उद्योग व विख्यात शैक्षणिक संस्थाएं सक्रिय हैंर पिछले कुछ सालों से आबादी भी तेजी से बढ़ रही हैर 2011 की जनगणना में पिंपरी-चिंचवड़ की आबादी 17र27 लाख थीर अब आबादी करीब 21 लाख तक पहुंच गई हैर आबादी के सन 2028 तक 30र9 लाख तथा 2018 तक 39र1 लाख तक पहुंचने के आसार है

पुणे मेट्रो पहले चरण में सिर्फ पिंपरी तक ही चलेगीर पहले चरण में ही मेट्रो के निगड़ी तक विस्तार की मांग चिंचवड़, आकुर्डी एवं निगड़ी के नागरिकों ने की हैर नागरिकों की मांग के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने मेट्रो के निगड़ी तक विस्तार हेतु डीपीआर तैयार कर उसे केंद्र सरकार को भेजा हैर इस कार्य की लागत 1048र22 करोड़ निर्धारित की गई हैर
ज्ञापन में कहा गया है कि पिंपरी से भक्ति-शक्ति चौक के बीच कॉरिडोर की लंबाई 4र413 किलोमीटर हैर इस प्रोजेक्ट पर 1048 करोड़ रुपए का खर्च अपेक्षित हैर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा इसके लिए 122 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगार यह प्रस्ताव 20 मार्च 2019 को केंद्र सरकार को भेजा गया हैर एनडीए सरकार के ङ्ग100 दिन कार्यक्रमफ के अंतर्गत पुणे मेट्रो के  निगड़ी तक विस्तार को मंजूरी देंर