ससून में चीफ मेडिकल ऑफिसर के साथ विधार्थियों ने की धक्का-मुक्की; एडमिट युवक से गए थे मिलने

पुणे, 23 नवंबर मरीज से मिलने जूते और चप्पल पहनकर नहीं जाए. ऐसा कहने वाले सिक्योरिटी गार्ड के साथ मरीज के परिजन ने मारपीट की।  मामला यही नहीं रुका। बल्कि उसे रोकने का प्रयास करने वाले ससून हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर साथ भी युवक ने धक्का-मुक्की करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।  इस मामले में बंडगार्डन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मारपीट करने वाले तीनों विधार्थी है।

मामले में रोहन पवार (23 ), योगेश वाघमारे (22 ), सूरज वाघमारे (20 वर्ष, तीनों नि. खड्डा झोपड़पट्टी, ताड़ीवाला रोड ) को गिरफ्तार किया गया है।  इस मामले में शंकरलाल चौधरी (25 वर्ष, नि- लष्कर  परिसर ) ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  तीनों के खिलाफ सरकारी काम में अड़चन पैदा करने के तहत केस दर्ज किया गया है।  शिकायतकर्ता ससून हॉस्पिटल के दुर्घटना विभाग में शनिवार की दोपहर सवा तीन बजे मरीजों का इलाज कर रहे थे। उसी वक़्त एक युवक को बेहोशी आने की वजह से उसके इलाज  उसके परिजनों ने उसे ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
जहां युवक को रखा गया था वहां युवक के परिजन चप्पल, जूता पहने हुए जा रहे थे।  उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोका। उनसे कहा  गया कि वे जूता, चप्पल पहनकर अंदर नहीं जाए । साथ ही मरीज के पास एक ही व्यक्ति को रुकने की परमिशन है।  इस दौरान तीनों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। यहां का शोर सुनकर मरीज का इलाज कर रहे शिकायतकर्ता बाहर आ गए।  उन्होंने झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया।  इस दौरान उनके साथ भी आरोपियों ने गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की ।  इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।