पुणे के कसबा पेठ में फटकार के गुस्से में युवक ने पार्किंग की 3 वाहनों को जलाया

पुणे, 12 जून : सोसायटी की पार्किंग में अफरा-तफरी से गुस्से में आकर युवक ने पार्किंग की तीन वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना घटी है।  यह घटना पुणे के कसबा पेठ में घटी है।

इस मामले में तौफीक रफीक शेख (उम्र 28 ) को गिरफ्तार कर लिया गया है।  इस मामले में फरासखाना पुलिस स्टेशन में सलीम सय्यद (उम्र 40 ) ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तौफीक को नशे की लत है. शिकायतकर्ता व तौफीक कसबा पेठ के अमन काम्प्लेक्स सोसायटी में रहते है।

यहां पार्किंग में एक कमरा है।  यहां पर महीने भर पहले तौफीक और उसके दोस्तों ने शोर-शराबा किया था।  इसे लेकर शिकायतकर्ता ने तौफीक को फटकार लगाई थी।  इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था।  इसी गुस्से में उसने शुक्रवार की सुबह पार्किंग में लगी शिकायतकर्ता की बाइक में ज्वलनशील प्रदार्थ डालकर आग लगा दी।

इसकी वजह से इसके बगल में खड़ी की गई और दो बाइक जल गई।  जबकि आरोपी ने कुछ बाइक की सीट फाड़कर नुकसान पहुंचाया था।  जानकारी मिलने पर पुलिस ने तौफीक को पकड़ लिया।  मामले की जांच फरासखाना पुलिस कर रही है.