पुणे में फेसबुक पर महीने भर पहले हुई पहचान के दोस्त ने आईटी इंजीनियर महिला से 44 लाख रुपए की ठगी की ; कोरोना और अन्य वजह बताकर फंसाया 

पुणे, 12 जून : फेसबुक पर महीने भर पहले विदेशी दोस्त से हुई पहचान में आईटी इंजीनियर महिला को कोरोना व अन्य बहकावे में लाकर महिला से 44 लाख रुपए की ठगी करने की चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

इस मामले में 37 वर्षीय महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर डॉ. स्टेफेन बेंज़ा नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उसके पति दोनों आईटी इंजीनियर है।  मई महीने में शिकायतकर्ता महिला को  एक विदेशी व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था।  महिला ने उसकी दोस्ती स्वीकार कर ली।  इसके बाद उनमे बीच बातचीत होने लगी।

हमेशा बात होने की वजह से उनकी पहचान बढ़ गई और भरोसा भी कायम हो गया. इसके बाद उस व्यक्ति ने इमोशनल बातें करते हुए बताया कि मेरी बेटी भारत में है।  वह अकेली है. मैं कोरोना की वजह से भारत नहीं आ सकता हूं।  यह कहकर उसका विश्वास जीता।

उसने बताया कि उसे गिफ्ट भेजा है लेकिन वह दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने पकड़ लिया है।  उसे छुड़ाने की विनती की।  इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक नए नंबर से फ़ोन आया।  उसने गिफ्ट छुड़ाने के लिए अलग अलग वजह बताकर 8 बैंकों के 12 अकाउंट में 43 लाख 71 हज़ार रुपए जमा करवा कर ठगी की।  इस मामले में साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।  मामले की जांच चल रही है।