पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से ढाई हजार ज्यादा मौत

पिंपरी। महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस बीमारी से शहर में अब तक ढाई हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।शहर में बीते 24 घँटे के भीतर नए 2539 मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि गुरुवार को कुल 2153 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए। शहर में हर दिन इस बीमारी से 50 से ज्यादा मौतें दर्ज हो रही हैं। बीते 24 घँटे में इस बीमारी ने 54 मरीजों की जान ली है। हालांकि इसमें शामिल 22 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से यहां इलाज के लिए आये थे।
पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस महामारी से अब तक 2508 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1113 मरीजों की भी मौत हुई है। आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ के 32 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के 22 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8254 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 15 हजार 348 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 1964 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें आज मिले नए 69 मरीज भी शामिल हैं। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 221 मरीजों का इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 9 लाख 94 हजार 122 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से एक लाख 93 हजार 512 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 67 हजार 402 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 10 हजार 787 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 7 लाख 91 हजार 466 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 6444 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।