पिंपरी चिंचवड़ में और 124 मरीजों ने कोरोना को दी मात

पिंपरी। महामारी कोरोना के संक्रमण का दौर थमता नजर आ रहा है। पिंपरी चिंचवड़ में जहां संक्रमितों की संख्या 88 हजार पार हो गई है वहीं 85 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। गुरुवार को और 124 संक्रमित कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। शहर में महामारी के संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से घर लौटनेवालों की संख्या 85 हजार 74 तक पहुंच गई है। आज शहर में और दो मरीजों की मौत हुई है, जिसमें से एक मरीज जुन्नर तालुका का रहवासी था, जिसका पिंपरी चिंचवड़ में इलाज जारी था। इसके बाद कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1538 हो गई है। वहीं 637 गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, आज 131 नए मरीज मिलने से शहर में संक्रमितों की संख्या 88 हजार 422 तक पहुंच गई है। इसी के साथ आज दूसरे शहर, जिला, तालुका से यहां इलाज के लिए आये 4 मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। उसके समेत कुल 170 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 855 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 395 मरीजों का इलाज जारी है।शहर में उन 6482 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिल चुका है जोकि पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुका के रहवासी हैं और जिनका यहां के अस्पतालों में इलाज जारी था। मरीजों की संख्या भले ही घट रही हो, मगर मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने फिर एक बार शहरवासियों से खतरा टलने के भुलावे में न रहकर सावधानी बरतने की अपील की है। क्योंकि दिवाली के बाद महामारी कोरोना के संक्रमण का दूसरा दौर आने की संभावना है। ऐसे में बेफिक्र होने की बजाय सतर्क रहना चाहिए।