मुंबई के  राजावाड़ी हॉस्पिटल में चूहे ने मरीज की आंख कुतर डाली, आख़िरकार मरीज की मौत 

मुंबई, 24 जून : मुंबई के प्रसिद्ध राजावाड़ी हॉस्पिटल में एडमिट मरीज की आंख चूहे दवारा कुतरने की चौंकाने वाली घटना मंगलवार को सामने आई।  इस मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है।  राजावाड़ी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट श्रीनिवास यल्लपा का उपचार चल रहा था।  लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई।

मुंबई मनपा (बीएमसी )  के  राजावाड़ी हॉस्पिटल के आईसीयू में तीन दिन पहले श्रीनिवास  यल्लपा नामक मरीज को एडमिट कराया गया था।  हॉस्पिटल के आईसीयू में बेसुध अवस्था में पड़े श्रीनिवास की आंखें ने कुतर डाली।  इस घटना के सामने आने के बाद खलबली मच गई।
मौत की आखिर वजह क्या है ?

इस बीच मरीज की मौत हो गई।  लेकिन मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मरीज की मौत की सही वजह सामने आएगी।

डॉक्टरों का क्या कहना था ?

इस पुरे मामले पर  राजावाड़ी हॉस्पिटल के डॉक्टरों से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि चूहे ने आंख के अंदर का हिस्सा कुतर डाला, सरकारी हॉस्पिटल की इस स्थिति पर हर कोई हैरान है।  अगर आईसीयू वार्ड की यह हालत है तो अन्य जगहों पर क्या स्थिति होगी समझा जा सकता है।

महापौर ने दिए जांच के आदेश

इस घटना पर महापौर ने कहा है कि आंख की पपरी और आसपास का हिस्सा चूहे ने कुतर डाला है।  यह बेहद ही दुखदाई है।  इन सभी बातो की पड़ताल के दौरान पता चला है कि यह वार्ड हर तरफ से बंद था।  कही से भी चूहे नहीं जाए इसकी सावधानी रखी जा रही है।  बारिश में जब दरवाजा खोला जाता है तब शायद चूहे आईसीयू में घुस गए हो।  यह मरीज वेंटिलेटर में था तो निश्चित रूप से उसे कोई होश नहीं रही होगी।  इस घटना के सामने आने के बाद डॉक्टरों ने उसकी आंख की जांच की।

महापौर ने कहा कि आईसीयू वार्ड में निचली मंजिल में होना चाहिए, क्योंकि इससे मरीजों को आसानी होती है।  इतनी सतर्कता के बाद भी चूहे अंदर आ जाते है।  यह पूरी घटना गंभीर है।  इस मामले की जांच का आदेश दिया है।