MP में ‘छपाक’ को लेकर गरमाई सियासत, कमलनाथ ने ‘छपाक’ टैक्स फ्री की, तो BJP ने मुफ्त में बांटे ‘तानाजी’ के टिकट

भोपाल: समाचार ऑनलाइन-  एसिड पीड़िता की कहानी बयां करनी वाली फिल्म ‘छपाक’ को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीती गरमा गई है. एक ओर कमलनाथ सरकार ने इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है, तो दूसरी ओर बीजेपी इसका विरोध कर रही है. क्योंकि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का JNU कैंपस में जाना इन्हें रास नहीं आया. इसलिए अब बीजेपी अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘तानाजी’ को बढ़ावा देने में लगी हुई है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी दिनों में ‘छपाक’ को लेकर माहौल गरमा सकता है.

इस पर राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि इस फिल्म को लेकर राजनीती नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह फिल्म ”छपाक” एसिड पीड़ितों पर आधारित है. इसलिए इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया .

वहीं कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई भी मूवी का समर्थन कर रहा है. एनएसयूआई कार्यकर्ता  विवेक त्रिपाठी ने बताया कि, ” हमारा विरोध शिक्षा संस्थानों में होने वाली हिंसा को लेकर है. अगर कोई  अभिनेत्री जेएनयू गई, तो उसमें हंगामा करने की क्या जरूरत. यह गलत है.” उन्होंने बताया कि कटनी जिले में ‘छपाक’ मूवी के लिए एक पूरा सिनेमा हॉल बुक किया गया है, जहाँ कोई भी आकर यह फिल्म देख सकता है.” वहीं भोपाल में भी फ्री में टिकट बांटे जाएंगे.

वहीं दूसरी ओर दीपिका के विरोध में उतरी बीजेपी की भोपाल शहर की महामंत्री लिली अग्रवाल ने दीपिका के पोस्टर पर कालिख पोत दी. अन्य पार्टी सदस्यों और बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह  अजय देवगन की फिल्म ”तानाजी” से ‘छपाक’ को टक्कर देने की योजना बना रहे हैं. इसलिए कांग्रेस को टक्कर देने के लिए अब इन्होंने भोपाल की रंगमहल टॉकीज में ”तानाजी” फिल्म के लिए फ्री में टिकट बांटने की घोषणा की है.