काला हिरण शिकार मामले में सैफ, सोनाली, तब्बू की बड़ी मुश्किलें

मुंबई। समाचार ऑनलाइन 

बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान अब भी काला हिरण शिकार मामले में फंसे हुए हैं। इस मामले की सुनवाई जोधपुर कोर्ट में चल रही है, लेकिन इस साल की शुरुआत में हुए सुनवाई में उनके साथी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी को जोधपुर की निचली अदालत द्वारा क्लीन चिट दे दी गई थी, लेकिन इस मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी।
[amazon_link asins=’B07H8JVRWT,B0169TSXTK,B076YK12VX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’fa9913c5-b8d9-11e8-9dd9-fb6c3bf4d3fa’]
बता दें, काला हिरण केस में क्लिन चीट पाने वाले ये कलाकार फिर एक बार मुश्किलों में नजर आ रहे हैं । ख़बर एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ”प्रदेश सरकार राजस्थान हाई कोर्ट में काला हिरण शिकार मामले को लेकर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी के खिलाफ अपील करने की तैयारी में है।”
[amazon_link asins=’B074ZF7PVZ,B008V6T1IW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1cb7f7dc-b8da-11e8-b291-e98d94a13eaf’]
इस मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा जोधपुर की निचली अदालत ने सुनाई थी, जिसके बाद सलमान खान को दो रात जेल में भी बितानी पड़ी थी। कोर्ट ने इस मामले में उनको दो दिन बाद जमानत दी थी। इस केस में सलमान खान के विदेश यात्रा पर कोर्ट ने प्रतिबद्ध लगाया हैं। इसके साथ ही कोर्ट की परमिशन के बिन उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं हैं। वहीं उनके साथ इस मामले में आरोपी रहे सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तब्बू और सैफ अली खान को अदालत द्वारा सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड के सितारें एक बार फिर मुसीबत में फंसने वाले हैं।

रोबोट ने उतारी गणपति बाप्पा की आरती