हर हाल में लगाना होगा कोरोना की रफ्तार पर लगाम

नागपुर : कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने, भीड़ पर नियंत्रण रखना, वैक्सिनशन पूरी क्षमता से करना है। किसी भी परिस्थिति में जिला में कोरोना मरीज ना बढ़े इसका ध्यान रखना है। इन सभी चुनौतियों पर प्रशासन को एकसाथ ही काम करना है इसके लिए सभी सिस्टम परस्पर सामंजस्य व मदद से काम करे। यह निर्देश जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे ने दिये हैं।

पिछले सप्ताह बड़ी रफ्तार से जिले में कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़ी है।  कोरोना की रफ्तार तेज न हो इसके लिए कुछ प्रतिबंध लगाने होंगे। इस संदर्भ में आज स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस व अन्य विभाग प्रमुख के साथ जिलाधिकारी ने बचत भवन में बैठक की।  इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, निवासी उपजिलाधिकारी रविंद्र खजांजी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दीपकसेलोकर, जिला शल्य चिकित्सक देवेंद्रपातुरकर के साथ स्वास्थ्य विभाग अधिकारी, राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

ठाकरे ने कहा कि जिस प्राइवेट अस्पताल में सिटीस्कैन किया जाता है, वहा अगर किसी मरीज में कोविड के लक्षण पाये जाते हैं तो पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में ऐसे मरीजो की जानकारी दे। साथ ही संबंधित मरीज़ो को कोरोना टेस्ट कराने की सूचना दे। इसमे लापरवाही बरतने पर कारवाई की जाएगी।