कोल्हापुर सहित छह जिलों में 6 दिसंबर से सेना भर्ती प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर 
कोल्हापुर:पुणे समाचार – कोल्हापुर शहर के साथ जिले में 6 से 16 दिसंबर तक 11 दिनों की सेना भर्ती प्रक्रिया चलेगी। यहां के शिवाजी विद्यालय मैदान में होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए देशभर के युवा आवेदन करेंगे।
कोल्हापुर, सांगली, सातारा, सोलापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी इन छह जिलों के अलावा गोवा के पणजी और मडगांव के लिए सेना भर्ती होगी। सेना प्रशासन की तरफ से आयोजित भर्ती के लिए अब तक 38 हजार युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। रजिस्ट्रेशन की अवधि 21 नवंबर तक है।
भर्ती प्रक्रिया सामान्य, शांति से सम्पन्न कराने के लिए उचित सावधानी बरतने, भर्ती स्थान पर बेरीकेट्स, पुलिस बंदोबस्त, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य, सफाई, बिजली सप्लाई, पीने का पानी व शौचालय की सुविधा दी जाएगी। भर्ती के लिए आने वाले अधिकारियों की निवास व्यवस्था संबंधित विभाग करेगा। बस स्टैंड से आवश्यकतानुसार शिवाजी यूनिवर्सिटी तक ज्यादा एसटी, केएमटी बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।