Imtiaz jaleel | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर सांसद जलील पर नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

पुणे समाचार (Punesamachar Online) –  एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz jaleel) ने एकबार फिर से लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाने के कारण चर्चा में आ गए हैं। खास बात यह है कि इस मौक पर उनके ऊपर नोटों की बारिश हुई, कव्वाली के कार्यक्रम में सांसद जलील (Imtiaz jaleel)कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। जलील का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media )पर वायरल हो गया है। इसमे उनके ऊपर नोटों की बारिश होते दिख रही है।

राज्य में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो रही है लेकिन फिर भी डर कायम है। इसमें तीसरी लहर (corona third wave) की संभावना जताई जा रही है। राज्य में पूरी तरह से अनलॉक (unlock) नहीं किया गया है। इसलिए सार्वजनिक कार्यक्रम, पार्टी और होटल पर रात के समय में प्रतिबंध लगाए गए हैं। हालांकि सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz jaleel) इन नियमों को तोड़ते हुए दिख रहे हैं।

औरंगाबाद (Aurangabad ) के दौलताबाद रोड पर रिज्र्ट में शनिवार आधी रात यह कार्यक्रम शुरू था। सांसद जलील (Imtiaz jaleel) के कार्यक्रम का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media ) पर वायरल हो गया है। यहाँ वीकेंड लॉकडाउन (weekend lockdown) होने के बाद भी रात के समय में कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था। साथ ही 100 से अधिक लोगों की भीड़ भी इस विडियो में देखने को मिली।

इससे पहले भी हुआ था नियमों का उल्लंघन (violation of rules)

इस दौरान इससे पहले 31 मार्च से 1 अप्रैल तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने की तैयारी जिला प्रशासन ने की थी। जिले में प्रस्तावित लॉकडाउन की अमलबाजी होने से 2 घंटे पहले जिलाधिकारी ने रद्द किया। इस वजह से लॉकडाउन का तीव्र विरोध करनेवाले सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz jaleel) ने समर्थकों के साथ रात 10.45 बजे के आसपास जल्लोष किया था। कोरोना के नियम और कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में सांसद जलील (Imtiaz jaleel) के खिलाफ सिटी चौक थाने में बुधवार दोपहर मामला दर्ज किया गया।