इमरान पीओके में कश्मीर ‘एकजुटता’ रैली को संबोधित करेंगे

इस्लामाबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में कश्मीर ‘एकजुटता’ रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के जरिए वह दुनिया को ‘भारत के हिस्से वाले कश्मीर में लगाए गए सैन्य कर्फ्यू’ के बारे में संदेश देंगे। भारत ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया है। इसे लेकर इस्लामाबाद मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है और वैश्विक स्तर पर इस मुद्दे को उजागर करने की लगातार कोशिश कर रहा है।

जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में ‘एकजुटता’ रैली, कूटनीतिक अभियान का हिस्सा है, जो ‘इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रहे कश्मीर और भारतीय सेना से प्रताड़ित व सरकारी-आतंकवाद का सामना कर रहे कश्मीरियों की ओर दुनिया का ध्यान आर्कषित करने के लिए है।’

खान ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट के जरिए कहा था, “भारतीय सेना द्वारा भारत अधिकृत कश्मीर(आईओजेके) की घेराबंदी के बारे में दुनिया को संदेश देने के लिए शुक्रवार, 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में एक बड़ा जलसा करने जा रहा हूं और इसके जरिए ही कश्मीरियों को यह दिखाना चाहता हूं कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है।”

गुरुवार को विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मुजफ्फराबाद में अपने संबोधन के दौरान घाटी की स्थिति के बारे में एक नीति वक्तव्य देंगे।

फैसल ने कहा कि नीति वक्तव्य पाकिस्तान के “कश्मीर के लिए निरंतर संघर्ष” का हिस्सा है और उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए उठाए जाने वाले कई अन्य कदम भी विचाराधीन हैं, जिसे समय आने पर साझा किया जाएगा।