खास खबर! नये साल में रेलवे घटा सकता है किराया! इन लोगों को मिलेगी राहत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – रेलवे से अक्सर सफर करने वालों को रेलवे द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है. खासकर तब जब वह किराये की वृद्धि या कटौती से जुड़ा हो. रेलवे बोर्ड के चेयरमैर वीके यादव ने संकेत दिए हैं कि नए साल में माल किराया घटाया जा सकता है जबकि यात्री किराया बढ़ाने पर विचार हो रहा है. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि जहां यात्री किराया कम है वहां बढ़ाया जाएगा लेकिन जहां पहले से अधिक किराया है उसे कम किया जाएगा. इससे पहले रेलवे ने 2014 में रेल किराये में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

नये साल में बढ़ सकता है यात्री किराया
बताया जाता है कि रेलवे ने माल भाड़े और यात्री किराये को बैलेंस यानी तर्कसंगत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. माल भाड़े को रोड सेक्टर के अनुसार तय किया जाएगा.हाल ही में रेलवे द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्व वृद्धि 66 फीसदी तक कम हो गई है. 2016-17 में यह 4913 रुपए था जो घटकर 2017-18 में 1665.61 करोड़ रुपए के करीब हो गया. यह भी कहा गया है कि रेलवे की अपनी कमाई 3 फीसदी कम हो गई है. रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो 98.44 फीसदी हो गया है. यानी 100 रुपए कमाने के लिए उसे 98 रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे है.

visit : punesamachar.com