जरूरी खबर! IGNOU की परीक्षाएं 2 दिसंबर से : टाइम-टेबल घोषित

पुणे, 27 नवंबर – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री व पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों की सत्रांत परीक्षाओं (टर्मएंड एग्जाम) की घोषणा कर दी है. 2 दिसंबर से आगामी 3 जनवरी 2020 तक परीक्षाएं होंगी. इससे संबंधित टाइम-टेबल व एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए. देशभर से 6 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं तथा पुणे विभाग के अंतर्गत लगभग 23 हजार विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था है. टाइम-टेबल व अन्य जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इग्नू द्वारा हर साल छमाही परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. यूनिवर्सिटी द्वारा लगभग 300 पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं. विद्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पुणे विभाग के अंतर्गत 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी, जिनमें सातारा, कोल्हापुर, नासिक, औरंगाबाद, जलगांव, अहमदनगर, सांगली, पुणे, उस्मानाबाद व बीड़ स्थित केंद्र शामिल हैं. पुणे जिले में 3 परीक्षा केंद्र हैं.

पुणे विभाग के असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर सोमासी सौनंद ने बताया कि इग्नू की परीक्षाएं सुबह व दोपहर के सत्र में होंगी, जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर है. शैक्षिक वर्ष 2020 के लिए इग्नू के पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है. विद्यार्थी बीए व बीकॉम से लेकर मेडिकल पाठ्यक्रमों जैसे विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन पा सकते हैं. वर्ष 2019 में एडमिशन लेने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों की संख्या में 33 प्रतिशत वृद्धि हुई है. एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सोमासी सौनंद ने बताया कि झारखंड में होने वाली परीक्षाओं का टाइम-टेबल बदल गया है. इग्नू द्वारा जारी परीक्षा टाइम-टेबल के अनुसार 7, 12, 16 व 20 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं की तिथियां आगे बढ़ा दी गई हैं. ये परीक्षाएं क्रमशः 31 दिसंबर 2019 तथा 1, 2, व 3 जनवरी 2020 को होंगी.