Gmail में जुड़ने जा रहा है अहम फीचर, आपके हॉलिडे पर जाने पर, सेंडर को भेजेगा अलर्ट   

समाचार ऑनलाइन- दुनिया में कहीं भी किसी को भी संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली e-mailing सेवा Gmail अपने यूजर्स के लिए अब एक और अहम फीचर की शुरुआत करने जा रहा है. यह E-mail या  “इलेक्ट्रॉनिक मेल” के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली मैसेजिंग सेवा है, जिसे ध्यान में रखते हुए, Google इसे पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए प्रयासरत है.

इसी लिए Google अब ऐसा फीचर एड करने जा रहा है, जिसकी जरूरत आपको हॉलिडे के समय होगी. जी हाँ, Gmail में ऐसा फीचर जोड़ा जा रहा है, जो आपको मेल करने वालों या हैंगआउट के ज़रिए संपर्क करने वालों को गूगल बता देगा कि आप छुट्टी पर हैं.

मिली जानकारी के अनुसार Google द्वारा इस फीचर को 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. Google के आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पहले यह  फीचर जी-सुईट यानी इंटरप्राइस कस्टमर्स के लिए जारी किया जाएगा.

ऐसे उठाएँ इस फीचर का लाभ  

Google ने बताया है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को गूगल कैलेंडर में ‘आउट ऑफ ऑफिस (OOO)’ एंट्री करनी होगी. इसके बाद जब भी कोई आपसे हैंगआउट के जरिए संपर्क करने की कोशिश करेगा तो उसे ‘OOO’ यानी ट्रिपल ओ का स्टेट्स दिखाई देगा, जिसका मतलब है आप छुट्टी पर हैं. वहीं Gmail पर mail भेजने वाले यूजर को कंपोज विंडो में आउट ऑफ ऑफिस का बैनर दिखाई देगा.

इसके पहले भी Google ला चुका है अहम फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके कुछ समय पहले ही गूगल एक ‘Confidential’ मोड की शुरुआत की थी. इसके इस्तेमाल से यूज़र्स अपने अकाउंट  से ऐसे मेल भेज सकते हैं, जो पढ़े जाने के बाद एक्सपायर  हो जाते हैं. यही नहीं mail रिसीव करने वाला भेजे गए मेल  के कंटेंट को कॉपी, फॉरवर्ड  या डाउनलोड  नहीं कर सकता है. अर्थात इस फीचर के इस्तेमाल से mail के कंटेंट रिस्ट्रिक्टेड हो जाते हैं.