IMP NEWS: देश के सरकारी बैंक अपने ATM और ब्रांच पर लगा रहे हैं ‘ताला’; 1 साल में 10 बैंकों ने अपनी 600 ब्रांच और 5 हजार ATM के शटर किए डाउन  

 

समाचार ऑनलाइन- आपको जानकार हैरानी होगी कि देश के सरकारी बैंक एक-के-बाद एक अपने ATM और ब्रांच पर ताला लगा रहे हैं. सरकारी बैंकों ने सबसे ज्यादा शहरों में यह कदम उठाया है. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI की बात करें, तो जून 2018 से जून 2019 के दौरान 420 ब्रांच और 768 ATM बंद कर दिए हैं. इसके अलावा 1 साल में देश के 10सरकारी बैंकों ने कुल मिलाकर 5,500 ATM और 600 ब्रांच के शटर गिरा दिए हैं. वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बैंक शहरी क्षेत्रों में अपना नेटवर्क बढ़ा रही हैं.

अनावश्यक खर्च कम करने के लिए उठाया कदम !

आप सोच रहे होंगे कि देश का इतने बड़े बैंक को ऐसा क्यों करना पड़ रहा है, तो बता दें कि सरकारी बैंकों ने अपना खर्च कम करने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया है. वहीं दूसरा कारण यह बताया जा रहा है कि, वर्तमान में ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग पर ज्यादा केंद्रित हो गए हैं, जिसके चलते उनका बैंक और ATM पर आना बेहद कम हो गया है. इसलिए बेवजह ATM व ब्रांच के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे अनावश्यक खर्च को कम करने के लिए यह फैसला लिया है.

इन सरकारी बैंकों ने भी की समान कार्यवाही

अपनी ब्रांच और ATM पर ताला लगाने वाली सरकारी बैंकों की लिस्ट में विजया बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, नैशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक और इलाहाबाद बैंक भी शामिल हैं. इनमें से विजया बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 40 ब्रांच और 274 ATM  को बंद कर दिया है.

प्राइवेट बैंक फलफूल रही हैं

सरकारी बैंक अपने नेटवर्क को कम करने में लगी हैं, वहीं दूसरी और प्राइवेट सेक्टर की एक्सिस बैंक, HDFC  बैंक और ICICI बैंक जाले की तरह अपना नेटवर्क बढ़ाने में लगी हुई हैं.

बता दें कि सरकारी बैंकों ने अपनी सिर्फ शहरी शाखाओं और ATM को कटौती के लिए चुना है, जबकि  ग्रामीण भागों और अर्धशहरी इलाकों को इस निर्णय से दूर रखा गया है.