IMP NEWS: खुशखबरी! दुनिया की ‘यह’ सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कर रही है 9000 पदों पर ‘बंपर’ भर्तियां, जानें  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आर्थिक मंदी के दौर में कई युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, उनके लिए नौकरी पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकारी नौकरी मिल पाना उनके लिए एक सपने के समान हो गया है. रोजगार की तलाश कर रहे इन्हीं युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी ‘कोल इंडिया’ अपने यहाँ बंपर भर्तियाँ करने जा रही है.

बताया जा रहा कि, किसी सरकारी कंपनी की तरफ से की जाने वाली पिछले एक दशक की यह सबसे बड़ी हायरिंग है.

जी हाँ, कंपनी द्वारा बताया गया है कि कोल इंडिया लगभग 9000 लोगों को नौकरी पर रखने की योजना बना रहा है. इसमें से करीब 4000 लोगों की नियुक्ति एग्जिक्यूटिव लेवल पर की जाएगी. जूनियर कैटेगरी के पदों पर भर्ती विज्ञापन और इंटरव्यू के जरिए होगी. जबकि 400 लोगों की नियुक्ति कैंपस सेलेक्शन के आधार पर की जाएगी. 100 एग्जिक्यूटिव्स की नियुक्ति मेडिकल स्टाफ के तौर पर होगी.

400 नॉन टेक्निकल पोस्ट्स पर भर्तियाँ

कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी है कि कंपनी द्वारा फ़िलहाल 400 एग्जिक्यूटिव की नियुक्ति कर ली है, इनमें से अधिकतर डॉक्टर हैं. इसके अलावा 75 और नियुक्तियां भी हुई हैं, जिनकी जॉइनिंग प्रक्रिया बाकि है. अधिकारी के मुताबिक बचे 2200 लोगों की नियुक्ति कंपनी परीक्षा के जरिए करेगी. इसके साथ ही 400 नॉन टेक्निकल पोस्ट्स पर भी हायरिंग होगी. कंपनी की सब्सिडियरी कंपनियां 5000 वर्कर्स और टेक्निकल कामगारों की नियुक्ति का काम संभालेंगी.

इनके लिए खासतौर पर ‘इतने’ पद हैं रिजर्व्ड  

दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 2300 नौकरियां उन लोगों को देगी, जिनकी जमीन का अधिग्रहण कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट्स के लिए किया था. साथ ही 2350 नौकरियां ऐसे शख्स के परिवार के सदस्यों को दी जाएगी, जिनकी मौत ड्यूटी पर हो गई थी. वर्कर्स और टेक्निकल एंप्लॉयीज की हायरिंग

बता दें कि कोल इंडिया में करीब 2,80,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनमें से 18,000 एग्जिक्यूटिव लेवल पर कार्यरत हैं. इंडियन रेलवे के बाद सबसे ज्यादा एंप्लॉयी कोल इंडिया से जुड़े हुए हैं.

 

visit : http://punesamachar.com