IMP NEWS: खुशखबरी! 60 साल से कम नहीं होगी सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र

समाचार ऑनलाइन-  जिन-जिन केन्द्रीय कर्मचारियों को यह डर सता रहा था कि, 58 वर्ष की उम्र में उन्हें रिटायरमेंट दे दिया जाएगा, उन्हें अब घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से कम करने का कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है.

काफी लंबे समय से चर्चा थी कि सरकार 1 अप्रैल 2020 से रिटायरमेंट उम्र में बदलाव कर सकती है. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है, जबकि डॉक्‍टर और प्रोफेसर की उम्र 65 साल है.

लेकिन अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष करने को कहा गया हो. बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में लिखित रूप में यह जानकारी उपलब्ध कराई थी. लेकिन आज (गुरुवार) फिर राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया गया था, जिसका उन्होंने जवाब दिया है.

इस प्रस्ताव को लेकर तर्क दिया जा रहा था कि, इस बदलाव से केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और नई भर्तियों का रास्‍ता खुल सकेगा. लेकिन इससे संबंधित सभी बातें सिर्फ अटकलें साबित हुई हैं. हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर साबित हुई है.

बता दें कि इस साल आर्थिक सर्वे में बताया गया था कि देश में बुजुर्ग आबादी बढ़ रही है. कई देशों में  पेंशन फंडिंग के दबाव को कम करने के लिए पेंशन योग्य कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ा दी जाती है. इसलिए देश में भी रिटायरमेंट उम्र बढ़ाई जा सकती है. हालाँकि सरकार ने इसे सिरे से नकार दिया है.

visit : punesamachar.com