IMP NEWS: खुशखबरी! मोदी सरकार दे रही है 12 वी पास स्टूडेंट्स को ‘स्कॉलरशिप’, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें प्रक्रियां

समाचार ऑनलाइन- यदि आप 12 वीं पास करने के बाद किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपके पास 10 से 20 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर है. केंद्र सरकार की मध्यवर्ती स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू है. स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आप 31 अक्टूबर (अंतिम तिथि) तक आवेदन कर सकते हैं. देशभर के लगभग 82 हजार छात्रों (41 हजार लड़के,  41 हजार लड़कियां) को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. आवेदकों को संबंधित बोर्ड के 80 प्रतिशत में शामिल किया जाना जरूरी होगा. स्कॉलरशिप में SC को 15 फीसदी, ST को 7.5 फीसदी, OBC को 27 फीसदी और विकलांगों को 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी?

अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए लगातार 3 वर्षों के लिए 10 हजार रुपए तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 2 वर्षों तक 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

महत्वपूर्ण बात

इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल उन्हीं छात्रों को मिल सकेगा, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 8  लाख रुपए से कम है.

पुरानी स्कॉलरशिप का होगा नवीनीकरण

बता दें कि जिन छात्रों ने पहले भी छात्रवृत्ति का लाभ लिया है, वे भी इस नई छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उन्हें अंतिम वर्ष की परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त हुए हों. साथ ही उनकी स्कूल में 75% की उपस्थिति होना जरूरी है. याद रहे आवेदन कर रहे छात्रों पर रैगिंग जैसे कोई आरोप नहीं होने चाहिए.

कौन से बोर्ड में कितने छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप?

CBSE: 5413, ICSE: 577, आंध्र प्रदेश: 3527, अरुणाचल प्रदेश: 77, असम: 2002, बिहार: 5624, छत्तीसगढ़: 1387, दिल्ली: 1162, गोवा: 113, गुजरात: 3944, हरियाणा: 1591, हिमाचल: 461, जम्मू और कश्मीर: 768, झारखंड: 1878, कर्नाटक: 4237, केरल: 2324. महाराष्ट्र: 7417, मध्य प्रदेश: 4299, मणिपुर: 181, मेघालय: 166, मिजोरम: 75, नागालैंड, 176, उड़ीसा: 2736, पंजाब: 1902, राजस्थान: 3978, सिक्किम: 44, तमिलनाडु: 4883, तेलंगाना: 2570, त्रिपुरा: 236, उत्तर प्रदेश: 11460, उत्तराखंड: 616, पश्चिम बंगाल: 5941, अंडमान: 31, चंडीगढ़: 82, दादरा: 21, दमन: 19, लक्षद्वीप: 04, पांडिचेरी: 78.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए पहले स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जाएं. इसमें दिए डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन पर ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स पर क्लिक करें. यहाँ पर आप छात्रवृत्ति के बारे में सभी जानकारी देख सकते हैं, फिर होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो आप लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.