IMP NEWS: अच्छी खबर! मोबाइल गुम हो गया है ‘नो-टेंशन’, अब सरकार ढूंढेगी आपका हैंडसेट, केवल महाराष्ट्र में आज से सेवा शुरू

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  आपके आपके चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने में अब केंद्र सरकार आपकी सहायता करेगी. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा इस उद्देश्य हेतु एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जहां भी आप अपने मोबाइल गुम होने की सूचना दे सकते हैं. .  रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, वर्तमान में, यह योजना महाराष्ट्र राज्य तक ही सीमित है और जल्द ही देश भर में भी उपलब्ध होगी.  .

ऐसे करेगा काम –

यदि आपका फोन चोरी या गुम हो गया है, तो आपको पहले प्राथमिकी दर्ज करनी होगी. साथ ही,  14422 नबंर पर कॉल करके दूरसंचार विभाग (टेलिकॉम विभाग) को सूचित करना होगा. फिर वे आपके IMEI नंबर को ब्लॉक कर देंगे. इसके बाद आपके फोन में किसी भी तरह का नेटवर्क नहीं आएगा. साथ ही,  सामने वाला व्यक्ति किसी भी तरह से आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेगा.

15 करोड़ रुपये में तैयार हुआ CEIR –

दूरसंचार विभाग ने साल 2017 के दौरान सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर नामक एक मोबाइल ट्रैकिंग संबंधी प्रोजेक्ट C-DoT को सौंपा था. इसमें IMEI नंबर का पूरा डेटा होता है. इस प्रोजेक्ट पर सरकार को लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं. या कहें इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 15 करोड़ रुपए है.

सिम कार्ड बदलने के बाद भी काम नहीं होगा –

CEIR सिस्टम चोरी या गुम हुए फोन पर किसी भी तरह की सेवा को रोक देगा. यहां तक कि अगर आप पुराने सिम कार्ड को हटाते हैं और एक नया इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप उस मोबाइल पर कुछ नहीं कर पाएंगे.

जुलाई में परीक्षण शुरू हुआ –

C-DoT ने जुलाई में प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया जाएगा. मोबाइल चोरी न केवल एक वित्तीय नुकसान है, बल्कि इससे निजी जीवन को भी बहुत खतरा है. इसलिए सरकार की यह पहल काफी कारगर सिद्ध हो सकती है.