IMP: खुशखबरी ! खराब सिबिल स्कोर वालों को सरकार का बड़ा तोहफा, होम लोन पर सरकार देगी गारंटी ! 

–    रियल इस्टेट सेक्टर को मंदी से उबारने के लिए अहम सिद्ध हो सकता है यह फैसला

नई दिल्ली. समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ समय से देश मंदी की मार झेल रहा है. मंदी के कारण देश के कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से ऑटो इंडस्ट्री और रियल इस्टेट सेक्टर प्रमुख है. इसका असर रियल इस्टेट से जुड़े अन्य कारोबार पर भी पड़ रहा है. अब सरकार ने इसमें सुधार लाने के मकसद से खराब क्रेडिट रेटिंग या खराब सिबिल स्कोर वालों को भी होम लोन देने की योजना बनाई है. इसके लिए अब सरकार खराब क्रेडिट रेटिंग वालों को गारंटी प्रदान करेगी. फलस्वरूप सरकार द्वारा गारंटी मिलने से बैंक भी ग्राहकों को बिना किसी डर के कर्ज दे सकेंगे.

जानें क्या है ये योजना…

कम फीस देकर ले सरकार की गारंटी

मिली जानकारी के अनुसार होम लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति मामूली सी फीस चुकाकर होम लोन के लिए सरकार की गारंटी ले सकते हैं. इसका फायदा सीधे उन लोगों को होगा जिनकी आय कम है या फिर उनकी क्रेडिट रेटिंग खराब है. बता दें कि खराब रेटिंग के कारण होम लोन मिलना आसन नहीं है. और कम आय वाले व्यक्ति वैसे भी घर नहीं ले पाता. लेकीन सरकार के इस कदम से होम लोन की योग्यता रखने वालों की ब्याज दरें कम होंगी.

स्ट्रेस्ड एसेट फंड भी बनाने की योजना

इसके अलावा सरकार रियल इस्टेट में तेजी लाने के लिए अटके हुए प्रोजेक्ट को शुरू करवाना चाहती है. इसके लिए सरकार ने स्ट्रेस्ड एसेट फंड बनाने की भी योजना बना रही है. अगर यह योजना मूर्त रूप ले लेती है तो इस सेक्टर से जुड़े अन्य व्यवसाय जैसे सीमेंट, स्टील, कच्चा माल आदि भी फले-फूलेंगे.

घर खरीदारों की संख्या में हों सकती है बढ़ोतरी  

लोगों का घर खरीदने का सपना पूरा हो सके, इसलिए सरकार एक फंड तैयार करने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि इस फंड से घर खरीदने वालों की संख्या बढ़ सकती है और अनसोल्ड फ्लैटों की समस्या भी हल हो सकती है.