कश्मीर से संचार प्रतिबंध तत्काल हटवाएं : प्रमिला जयपाल

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय-अमेरिकी मूल की महिला कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने एक अन्य अमेरिकी सांसद के साथ विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से आग्रह किया है कि वे भारत सरकार पर दबाव बनाकर जम्मू एवं कश्मीर में लगाए गए संचार प्रतिबंध को तत्काल हटवाएं। 10 सितंबर को लिखे गए पत्र पर प्रतिनिधि सभा में एकमात्र भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल और मैसाचुसेट्स के कांग्रेस सदस्य जेम्स पी. मैकगवर्न ने हस्ताक्षर किए हैं।

प्रमिला ने बुधवार को एक ट्विटर पोस्ट में कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर में मानवीय संकट की एक विश्वसनीय रिपोर्ट को लेकर बेहद चिंतित हूं। जटिल परिस्थितियों में भी हम भारत को मजबूत लोकतांत्रिक सहयोगी के रूप में देखते हैं, जो मानवीय अधिकारों का समर्थन करता है।”

पत्र में कहा गया, “हम आप (पोम्पियो) से आग्रह करते हैं कि भारत सरकार पर दबाव बनाएं, ताकिवहां से संचार प्रतिबंध तत्काल हटाया जाए और जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों का पालन हो।”