लॉकडाउन में एक घर से सवा लाख की अवैध शराब जब्त

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने थेरगांव इलाके के एक घर में छापा मारकर यहां अवैध रूप स्टॉक की गई सवा लाख रुपए से भी ज्यादा मूल्य की देसी- विदेशी शराब का स्टॉक बरामद किया है। गुरुवार की रात थेरगांव के नखातेनगर में यह कार्रवाई की गई। इस बारे में शामसिंह रामसिंह ठाकूर (50) और निहाल मदन घमंडे (32, दोनों निवासी नखाते नगर, थेरगांव) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पुलिस नाईक गणेश कारोटे ने वाकड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सामाजिक सुरक्षा विभाग को मुखबिर से श्यामसिंह के घर पर शराब का अवैध स्टॉक रहने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कुबडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रदिपसिंग सिसोदे, प्रणिल चौगले, धैर्यशिल सोलंके, पुलिस अंमलदार विजय कांबले, संतोष बर्गे, सुनिल शिरसाट, नितीन लोंढे, मारुती करचुंडे, भगवंता मुठे, वैष्णवी गावडे, संगिता जाधव, गणेश कारोटे, राजेश कोकाटे की टीम ने यहां बीती शाम सात बजे के करीब छापा मारा। इसमें विदेशी शराब की 336 बोतलों से भरे 7 और देसी शराब की 1392 बोतलों से भरे 29 बॉक्स कुल एक लाख 33 हजार 920 रुपए की शराब जब्त की गई है। वाकड़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।