शाहिद की फिल्म कबीर सिंह के किरदार से प्रेरित होकर एक शख्स ने ले ली लड़की की जान, फिर खुद ने किया सुसाइड

उत्तरप्रदेश : समाचार ऑनलाइन – फिल्म कबीर सिंह के किरदार से प्रेरित होकर एक शख्स पर लड़की की हत्या करने का आरोप लगा है. उत्तरप्रदेश का रहने वाला शख्स एक TikTok स्टार है, जिसका असली नाम अश्वनि कुमार है. अपने TikTok वीडियो में गुस्सैल इमेज बनाने वाले इस शख्स को जॉनी दादा के नाम से पहचाना जाता है.

लड़की की शादी का पता चलते ही उठाया यह कदम

मिली जानकारी के अनुसार जॉनी दादा पर आरोप है कि, वह निकिता शर्मा नामक एक फ्लाइट अटेंडेंट से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन जब उसे पता चला कि इसी साल दिसंबर माह में उसकी शादी होने वाली है, तो गुस्से में आकर उसने लड़की की हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद खुद ने भी अपनी जान ले ली. इस मामले के बाद दोनों के परिवार वाले कुछ बोल पाने की हालत में नहीं रह गए हैं.

पहले भी लग चुका है खून का इल्जाम

जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि आरोपी पर पहले भी खून के इल्जाम लग चुके हैं. पुलिस को उसके बनाएं कुछ वीडियोज भी बरामद हुए हैं, जिनमें वह कबीर सिंह के डायलॉग्स बोलते नजर आ रहा है. एक वीडियो में वह कह रहा है कि– जो मेरा नहीं हो सकता उसे किसी और के होने का मौका नहीं दूंगा. इसके बाद शक की सुई पूरी तरह से आरोपी पर घूम रही है.

डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने मामले पर दी यह प्रतिक्रिया

इस मामले के बारे में जब खुद कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि- मैं लड़की और उसके परिवार के बारे में सोच कर दुखी हूं. ये बेहद दुखद है कि ऐसे मामलों में लोगों को जान गवांनी पड़ जाती है. आगे उनका कहना था कि, एक निर्देशक को फिल्म बनाते समय ऐसे संवेदनशील बातों का ध्यान रखना चाहिए. मेरी किसी भी फिल्म ने ऐसा नहीं किया. चाहें वो कबीर सिंह हो या फिर अर्जुन रेड्डी.

बता दें कि जब कबीर सिंह मूवी थियेटर में आई थी, तब चारों तरफ से इस फिल्म के विरोध में आवाजें उठी थी. क्योंकि इस फिल्म में हीरो को बहुत ही गुस्सैल और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया गया था. फिल्म में हीरो का किरदार शाहीद कपूर और हिरोइन का किरदार कियारा आडवानी ने निभाया था.