IIT में इस साल 1 लाख 37 हज़ार सीटों में प्रवेश,  30 जून तक करें आवेदन 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – राज्यभर के सरकारी और प्राइवेट औधोगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्था में इस बार करीब 1 लाख 37 हज़ार 300 सीटें उपलब्ध है । इनमे सरकारी आईटीआई 89 हज़ार 616 सीट है जबकि प्राइवेट आईटीआई 47 हज़ार 682 सीटें है । इन सीटों में प्रवेश के  लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे है । 30 जून तक आवेदन किया जा सकता हैं ।
आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया में सरकारी और प्राइवेट आईटीआई में जो सीटें है उनमे सबसे अधिक सीटें पुणे विभाग की है । प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विस्तार से जानकारी http://admission.dvet.gov.inवेबसाइट पर उपलब्ध है । सरकारी और प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश को लेकर  मार्गदर्शन करने के लिए सरकारी और प्राइवेट आईटीआई में 30 जून तक निशुल्क मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया है ।
कहा कितनी सीटें 
पुणे विभाग – 28 हज़ार 432
अमरावती – 17 हज़ार 80
औरगांबाद विभाग – 18 हज़ार 480
मुंबई विभाग – 19 हज़ार 832
नागपुर विभाग – 26 हज़ार 576
नाशिक विभाग – 26 हज़ार 900
प्रक्रिया को लेकर विस्तार से यहां जानकारी मिलेगी