पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो ये खबर ज़रूर पढ़ें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – यदि आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। सरकारी तेल कंपनियां आपको पेट्रोल पंप खोलने का ऑफर दे रही हैं। हालांकि, आपको सबकुछ थोड़ा जल्दी करना होगा, क्योंकि आवेदन के लिए केवल चार दिन ही बचे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है।

तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने मिलकर के एक वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in बनाई है, जहां आप आवेदन कर सकते हैं। आप अपनी मर्जी के हिसाब से शहर या फिर ग्रामीण क्षेत्र को चुन सकते हैं। कंपनियों ने डिपॉजिट राशि के नियम में भी काफी बदलाव किया है। हालांकि आपको कम से कम 12 लाख और अधिकतम 50 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

पूर्व नियमों के मुताबिक पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने वाले के पास बैंक डिपॉजिट में 25 लाख रुपये होना जरूरी था। वहीं ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12 लाख रुपये होना जरूरी था। तेल कंपनियों ने अब से इस नियम को बदल दिया है। अब जमीन का मालिकाना हक नहीं रखने वाले भी जमीन लीज पर लेकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रोसेस –

अब से सारा प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे सभी लोगों को पूरी जानकारी मिलती रहेगी। इसके साथ ही कपंनियां इसका ड्रॉ भी ऑनलाइन करेंगी। ड्रॉ में निकले सफल आवेदकों से सिक्युरिटी डिपॉजिट के तहत 10 फीसदी राशि जमा कराई जाएगी।

इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन –

– https://www.petrolpumpdealerchayan.in/applicant-register पर जाकर आप पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

– आवेदन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

– रजिस्ट्रेशन करते वक्त आवेदक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पैन कार्ड नंबर देना जरूरी है।

– इसके बाद आवेदक के मोबाइल पर एक ओटीपी कोड आएगा।

– ओटीपी कोड सबमिट करते ही आवेदक रजिस्टर्ड हो जाएगा।

– आवेदक वेबसाइट पर ही अपने शहर, गांव या फिर कस्बे में पेट्रोल पंप के लिए सीधे आवेदन कर सकता है।

– आप जिस कंपनी का पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, उसके बारे में भी बताना होगा।

– राज्य और मंडल अनुसार तेल कंपनियों ने आवेदन मांगे हैं।

– इसके बाकी का प्रोसेस संबंधित मंडल कार्यालय द्वारा किया जाएगा।

क्या हैं नियम –

– आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

–  इंडियन सिटीजन होना ज़रूरी है।

– आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।