अगर रिटायर्मेंट के बाद हर महीने पाना चाहते हैं 60 हजार रुपए, तो जानें ‘इस’ सरकारी स्कीम के बारे में

नई दिल्ली; समाचार ऑनलाइन-  अगर आप अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो उसकी योजना आप को अभी से बनानी होगी. सरकार द्वारा एक ऐसी रिटायर्मेंट योजना चलाई जा रही है, जिसमें निवेश करने पर आपको रिटायर्मेंट के बाद घर बैठे हजारों रुपए मिल सकते हैं. जी हां, उस योजना का नाम है नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)  इसमें निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद हर महीने 60 हजार रुपये का इंतजाम आसानी हो सकेगा. साथ ही आप रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त फंड भी पा सकते हैं. इस स्कीम से 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति जुड़ सकता है.

इन खूबियों को जानने के बाद अगर आप भी इस रिटायर्मेंट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो कुछ बाते जरुर जान लें.

बता दें कि पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस इंटरमीडिएरीज को म्यूचुअल फंड  या इक्विटी केवाईसी का उपयोग करने की अनुमति दी है. अब PoPs संबंधित KRA (KYC Registration Agency) से ग्राहक की केवाईसी डिटेल हासिल कर सकते हैं.

ऐसे प्राप्त करें 60 हजार रुपये की पेंशन-

अगर आप हर महीने 60 हजार की पेंशन पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको प्रति माह 10500 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना करना होगा, जो कि आपके 60 तक के होने तक जारी रहेगा. इस हिसाब से ई समयावधि में आपके द्वारा किया गया कुल निवेश लगभग 31.50 लाख रुपये के आसपास होगा. NPS  में कुल निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी सालाना मान लें तो तो कुल कॉर्पस 1.38 करोड़ रुपये होगा. इसमें से 65 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं तो वह वैल्यू करीब 90 लाख रुपये होगी. एन्युटी रेट 8 फीसदी हो तो 60 की उम्र के बाद हर महीने करीब 60 हजार रुपये के करीब पेंशन बनेगी. साथ ही अलग से 48 लाख रुपये का फंड भी.

बता दें कि 1 मई 2009 को यह स्कीम प्राइवेट सेक्टर या अन-ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में कार्यरत लोगों के लिए शुरू की गई थी. आज की तारीख में इस स्कीम से लगभग 1.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से 44 लाख निजी क्षेत्र के लोग शामिल हैं. यह नेशनल पेंशन सिस्टम आज देश में बचत का एक लोकप्रिय विकल्प है.

visit : punesamachar.com