अगर चाहते हैं लंबे, काले और घने बाल, तो रसोई रखी इन 5 चीजों का करे इस्तेमाल, असर साफ़ दिखेगा 

नई दिल्ली, 14 जनवरी : अगर आपको अपने बालों को मजबूत बनाना है तो रसोई में राखी पांच चीजें आपको बालों को काला, घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.

मेथी के दाने

 रात  में सोने से पहले मेथी के दानो को पानी में भिगो दे. सुबह इसका पेस्ट बना ले और इसे 40  मिनट के लिए बालों  में लगाए। करीब एक महीने तक ऐसा करने से इसका  असर आपको दिखेगा। यह बालों की हर तरह की समस्या से आपको बचाएगा।

आंवला

बालों के लिए आंवले को बरदान माना जाता है. बालों  की समस्या से निजात पाने के लिए एक चम्मच आंवले के गुद्दे में नींबू रस मिलाये और इसे बालों  जड़ो में लगाकर सो जाये। सुबह शम्पू कर ले.

प्याज का रस

बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्याज  घिसकर उसका रस निकाले और इसके स्कैल्प पर रगड़े। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दे. इसके बाद इसे धो ले. आप इसमें एलोविरा और जैतून का तेल भी मिलाकर लगा सकते है.

एलोविरा

कहा जाता है कि एलोविरा से बाल लंबे और घने होते है. आप बालों में एलोविरा जूस या जेल भी  लगा सकते है. दो-तीन घंटे के बाद गुनगुने पानी से इसे धो ले. हफ्ते में चार बार ऐसा करने से बालों में हो रहा असर आपको दिखेगा।

गुड़हल

गुड़हल के फूल और पुदीने की पत्तियां साथ में पीसकर पानी में मिलाये और पेस्ट तैयार करे. इसे आधे घंटे के लिए अपने बालों में लगाए और फिर धो ले. हफ्ते में दो बार ऐसा करना है. आपको फायदा दिखेगा।