अगर आपने इन चुने हुए शेयरों में लगाया है पैसा तो आपको लगेगा झटका, एक लाख की वैल्यू हुई 5000 रुपए

नई दिल्ली, 7 जनवरी – रिलायंस कम्युनिकेशन्स, कॉक्स एंड किंग्स, जेपी असोसिएट्स, एमएमटीसी, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास सुजलॉन एनर्जी और सीजी पावर जैसे शेयरों ने पिछले 10 साल में निवेशकों के 95%  से ज्यादा बर्बाद कर दिए है. अगर इन शेयरों में आपने 2010 में एक लाख रुपए का निवेश किया था तो इसकी वैल्यू आज केवल 5 हज़ार रुपए रह गई है.

कॉक्स एंड किंग्स 
इनमे निवेश करने वालों का 99% पैसा डूबा है. 2010 में इसके एक शेयर की कीमत 220 रुपए थी जो घटकर 1. 5 रुपए रह गई है. इसके साथ ही जेपी असोसिएट्स, एमएमटीसी और रिलायंस कैपिटल ने भी 98% निवेश को डुबो दिया है.

सुजलॉन एनर्जी 
इसमें भी निवेश करने वालों को भारी नुकसान हुआ है. पिछले 10 साल में इन स्टॉक्स ने 96% निवेश को बर्बाद कर दिया है. 2010 में इसके एक शेयर की कीमत 103 रुपए थी जो अब 3% पर आ गई है. पेमेंट पर डिफ़ॉल्ट करने की वजह से इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.