इनकम टैक्स विभाग से ईमेल, मैसेज आया तो ‘ऐसे’ चेक करें ईमेल या संदेश सही है या नहीं

नई दिल्ली, 27 जनवरी : अगर इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की तरह से कोई ईमेल या मैसेज आया है तो सबसे पहले इसकी सत्यतता की जांच कर ले. आपको समझना होगा की कोई आपको बेवजह परेशान तो नहीं कर रहा है. इनकम टैक्स ने लोगों के बीच फैले इस उलझन को दूर करते हुए टैक्सपेयर्स को ईमेल भेजकर विभाग के सभी आधिकारिक ईमेल आईडी, एसएमएस सेन्डर आईडी और यहां तक कि वेबसाइट की जानकारी दी है.

विभाग के दवारा गए ईमेल में साफ कहा गया है कि किसी अन्य ईमेल आईडी से मेल या मैसेज आये तो उसे ओपन नहीं करे और न ही किसी तरह की जानकारी साझा करे. इसमें लिखा गया है कि इस पैर क्लिक करने से पहले हमेशा जांचे। केवल इन्ही स्रोतों पर यकीन करे।

इनकम टेक्स टीम के आधिकारिक ईमेल आईडी से सफ़िक्स की लिस्ट

 

इनकम टैक्स विभाग की तरफ से भेजे  जाने वाले संदेश के सेंडर आईडी

 

ITDEPT, ITDEFL. TDSCPC, CMCPCI, INSIGHT, SBICMP, NSDLTN, NSDLDP, UTIPAN.

इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट

 

www.incometaxindia.gov.in है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट    www.incometaxindiaefilling.gov.in  है.
इसके साथ ही टीडीएस से जुडी जानकारी के लिए    www.tdscpc.gov.in पर संपर्क किया जा  सकता है.