प्रशासन ने न ली सुध, तो पुलिस ने गड्ढे पाटने के लिए कसी कमर

पुणे | समाचार ऑनलाइन

बरसात ने जगह-जगह रास्तों को स्थिति चलनी सी बना दी है। गड्ढों में भरे पानी से रास्तों में स्विमिंग पूल बना दिया हैं। शहर तो शहर ग्रामीण इलाके भी इससे अछूते नहीं है। पुणे के कुछ गांव में ग्रामपंचायत की और से सड़कों की तरफ हो रही अनदेखी को देख कर पुलिस ने खुद ही गड्डे पाटने के लिए कमर कस ली और हाथों में फावड़ा लेकर रास्ते पर उतर गए हैं। उनकी तैयारी देख स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिक भी इसमें जुट गए हैं।

पुणे के मावल तालुका स्थित काले ग्रामपंचायत इलाके में बरसात के पानी से सड़कों पर जगह जगह पानी के तालाब से बन गए है। ग्रामपंचायत और पालिका प्रशासन बार बार शिकायत कर बावजूद इसकी सुध नहीं ले रहा। इन गड्ढों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन को उदासीन देख आखिरकार पुलिस हवलदार राकेश पालांडे ने हाथ में फावड़ा लेकर पुलिस स्टेशन के परिसर के गड्ढे पाटने शुरु कर दिये।उन्हें देख स्कूली बच्चे और कुछ नागरिक भी उनके साथ जुड़ गये। इस तरह से पुलिस, विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों ने पवना नगर – महागाव रोड के सारे गड्ढे पाट दिए। इस अभियान में हवलदार राकेश पांलाडे, सिपाही सुनील गवारी, पोलिस पाटील सिमा यादव, भारत काले,राहुल मोहोल, गणपत कालेकर, बजरंग घारे,पवना विद्या मंदिर के विद्यार्थी शामिल हुए।