अगर मेरा मुंह खुलवाया तो रमेश मोरे, सोनू निगम, चंदू पटेल जैसे विषयो पर खुलासा करूंगा, राणे ने दी शिवसेना को चेतावनी

भाजपा नेता नितेश राणे ने सचिन वाझे मामले पर बोलते हुए ठाकरे परिवार पर निशाना साधा था। निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे और उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई का करीबी संबंध है। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सामना के संपादक सचिन वाझे का बचाव कर रहे हैं। यह दावा नितेश राणे ने किया था। इन आरोपो के बाद वरुण सरदेसाई ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राणे परिवार पर निशाना साधते हुए कानूनी कारवाई की चेतावनी दी थी। इस पर एक बार फिर से नितेश राणे ने मीडिया से बात करते हुए कड़े बोल बोले हैं।

नितेश राणे ने कहा कि अगर आप सही जानकारी जांच एजेंसियों के पास पहुंचाएंगे, तो हम आपके खिलाफ नोटिस जारी करेंगे और आप पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। अगर हमारे परिवार पर ओछा आरोप लगाया, तो हम सारी कसर बाहर निकाल देंगे।

आगे उन्होंने कहा कि पृष्ठभूमि किसे बता रहे हैं, हमने 39 साल तक बालासाहेब ठाकरे की सेवा की है, इसलिए हम शिवसेना के सभी मामलों को जानते हैं। अगर आप मेरा मुंह खुलवाना चाहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि रमेश मोरे, सोनू निगम, चंदू पटेल, नंदकुमार चतुर्वेदी जैसे कई विषयों को बाहर लाने के लिए तैयार हैं तो हमें कानूनी नोटिस भेजें। ऐसी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी पुरानी बातों को कुरेदेंगे,  इसलिए हमें धमकी मत दो, ऐसी सीधी चेतावनी सरदेसाई को राणे ने दी।

राणे ने आगे कहा कि शादी नहीं हो रही है तो शादी डॉटकॉम पर जाओ, बायोडाटा लेकर संवाददाता सम्मेलन में आना होता है क्या? मेरे परिवार पर जो आरोप लगाया है वो दोबारा मत लगाना। राज्य के विरोध में ऐसे कारनामे हुए तो इसके खिलाफ में विपक्ष होने के नाते भाजपा बोले नहीं क्या, ये हमसे नहीं होगा। जो वर्तमान स्थिति है वही बताया। जांच एजेंसियां अगर हमसे सही जानकारी मांगी तो हम उन्हे देंगे। खाली आरोप लगाना, टाइमपास करने से अच्छा है कि मनसुख हिरेन, सचिन वाझे प्रकरण में सच्चाई बाहर आए।

नितेश राणे ने कहा कि टेंडर के लिए अधिकारियों को परेशान किया जाता है। विधायकों पर दबाव डाला जाता है। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन लोगों को सुरक्षा प्रदान करें।