IDBI बैंक ने कर्ज पर घटाया ब्याज दर

नई दिल्ली, 13 जून : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया दवारा रेपो रेट पौने प्रतिशत की कटौती करने के बाद आईडीबीआई बैंक ने अपने कर्ज के ब्याज दर में 10 अंकों (.50 से .1  ) की कमी की है । रिज़र्व बैंक के ब्याज दरों की पॉलिसी को नेचुरल रखने के लिए इस बैंक ने अपने एमसीअलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट ) में यह कटौती की है जिसे तुरंत लागू किया गया ।

बैंक के एक वर्ष की अवधि में एमसीअलआर की दर में अब 8. 95% हो गई है । एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीअलआर व्यक्तिगत, वाहन और गृहकर्ज पर ब्याज दरों के लिए आधारभूत माना जाता है । एक दिन, एक महीना और छह महीने की अवधि के कर्ज पर ब्याज दर क्रमशः 7. 9, 8. 15 व 8. 6 प्रतिशत हो गया है ।