ICC World Cup 2019 : हार्दिक पांड्या सेमी फाइनल मुकाबले से पहले हुए ट्रोल, अब उन्होंने क्या किया 

 
 
लंदन : समाचार ऑनलाईन –  भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सेमी फाइनल का पहला मुकाबला होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कड़ी प्रैक्टिस की है । लेकिन कुछ दिनों पहले भारत के गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया था । इसके बाद अब जबकि मैच शुरू होने में महज कुछ घंटे बचे है उन्होंने एक पोस्ट लिखा है जिस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है ।
हार्दिक पांड्या फिर यूजर्स के निशाने पर 
हार्दिक पांड्या ने पोस्ट में लिखा है, भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में पहुंच गई हैं । सेमी फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है । इस मैच को लेकर उत्साह बढ़ गई है । लेकिन इस मैच से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस हुआ । इसमें कोहली मौजूद थे । इस दौरान कोहली से एक सवाल पूछा गया. इस पर कोहली ने कहा, ऐसा भी एक दिन आएगा, ये मालूम नहीं था ।
कोहली और विल्यमसन 11 साल बाद आमने सामने 
कोहली और विल्यमसन दोनों क्रिकेटर ने सेमी मुकाबले में 11 वर्षों के बाद आमने सामने होंगे। 11 साल पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप के मैच में दोनों का सामना हुआ था । उस वक़्त कोहली और विल्यमसन दोनों अपनी अपनी टीमों के कप्तान थे । इस संबंध में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि 11 वर्षों के बाद एक बार फिर से दोनों देश एक दूसरे के सामने खड़े है । अंडर 19 टीम के खिलाडी अब वर्ल्ड कप मैच खेल रहे है यह बड़ी बात है. हम दोनों को ही इस बात की ख़ुशी है. लेकिन ऐसा भी दिन आएगा, मैंने कभी सोचा नहीं था ।
विराट कोहली ने 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था 
विराट कोहली ने जूनियर वर्ल्ड कप 2008 में जीता था. अब क्या होगा? वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड पहली बार सेमी फाइनल मुकाबला खेल रहे है । दोनों टीम के कप्तान 11 वर्षों के बाद एक बार फिर से आमने सामने होंगे। ऐसे में देखना होगा कौन किस पर भारी  पड़ता है ।
11 वर्ष पहले यानी 2008 में अंडर 19 के वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था । उस वक़्त भारत ने तीन विकेट से यह  मैच जीता था । उस वक़्त विराट और विल्यमसन दोनों अपनी अपनी टीमों के कप्तान थे । अब दोनों बड़ी बड़ी टीमों के कप्तान है ।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए जोरदार प्रैक्टिस की है । इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने कई तरह का व्यायाम किया। व्यायाम के दौरान टीम के कुछ खिलाडी इस तरह के पोज में थे कि उन्हें आसानी से पहचानना मुश्किल था ।