ICC World Cup 2019 :सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की तुलना में भारत का पलड़ा भारी, देखिये ये आंकड़ा 

 मैनचेस्टर : समाचार ऑनलाईन – भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले पहले सेमी फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है । British MET department से मिली जानकारी के अनुसार मैच के दौरान बदलनुमा मौसम के साथ बारिश होने की संभावना है । इस मैच के शुरू होने से पहले 50% संभावना है कि बारिश हो । ऐसे में मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है । इससे पहले बारिश के कारण कई मैच रद्द हो चुके है । अगर ये मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भारतीय टीम को फाइनल खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन अभी तक के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तुलना में भारत का पलड़ा भारी रहा है ।
अबतक भारतीय टीम 6 बार वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है । इन 6 में से 3 भारतीय टीम ने मैच में जीत दर्ज की थी । जबकि तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था । न्यूजीलैंड टीम अब तक वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में 7 बार पहुंच चुकी है । लेकिन 7 में से केवल एक बार ही जीत दर्ज की है । वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रलिया की रही है. ऑस्ट्रेलिया टीम 7 बार वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में पहुंची है जिसमे से उसने 6 बार जीत दर्ज की है ।
टीम                           मैच         जीत     हार    टाई
ऑस्ट्रेलिया                7              6         0         1
भारत                       6               3        3          0
इंग्लैंड                       5               3         2        0
न्यूजीलैंड                  7                1         6        0
भारतीय टीम 1983 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी । वर्ल्ड कप के अब तक के मुकाबले में अपराजित रही ऑस्ट्रेलिया एकमत्र टीम है । टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से एक मैच नहीं जीता है लेकिन एक भी मैच नहीं हारी है । एक मुकाबले में 1999 में दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच टाई रहा था ।
वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रलिया ने सबसे अधिक 6 मैच जीते है जबकि न्यूजीलैंड सबसे कम एक मैच जीती है । वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल का पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा।दोनो टीमें इससे पहले 18 जून 1975 में आपस में भिड़ी  थी । उस मैच में ऑस्ट्रलिया ने 4 विकेट से मैच जीता था ।