आयसीएआय’ पुणे शाखा ने जीते चार पुरस्कार

पिंपरी। दि इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट्स ऑफ इंडिया (आयसीएआय) के पुणे शाखा को २०२० में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दो व विभागीय स्तर (वेस्टर्न इंडिया रिजनल काउन्सिल – डब्ल्यूआयआरसी) पर दो पुरस्कार कुल चार पुरस्कार मिले। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम शाखा व सर्वोत्तम विद्यार्थी (वेस्टर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटंट्स स्टुडंट्स असोसिएशन- विकासा) शाखा के द्वितीय, विभागीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार आयसीएआय की पुणे शाखा को मिला।
हर साल संस्था के राष्ट्रीय व विभागीय कार्यालय से सर्वोत्तम शाखा,व  विद्यार्थी शाखा के पुरस्कार दिए जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर की शाखा में पुणे शाखा व ‘विकासा’ विद्यार्थी शाखा ने पात्रता के मापदंडों पर खरा उतरते हुए ये पुरस्कार जीते।।आयसीएआय पुणे शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक धामणे (२०२०-२१), ‘विकासा पुणे’ के अध्यक्ष सीए समीर लड्ढा, सचिव-कोषाध्यक्ष सीए काशीनाथ पठारे के नेतृत्व में मिली है। हाल ही में संपन्न वार्षिक समारोह में राज्यसभा सांसद सीए अरुण सिंह व ‘आयसीएआय’ के अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीए प्रफुल्ल छाजेड के हाथों पुरस्कारों को प्रदान किया गया।
अभिषेक धामणे, समीर लड्ढा, काशीनाथ पठारे ने ये चारों पुरस्कार स्वीकार किए। इस अवसर पर ‘आयसीएआय’ के केंद्रीय समिति के सदस्य सीए चंद्रशेखर चितले, ‘डब्ल्यूआयआरसी’ के अध्यक्ष सीए ललित बजाज, कोषाध्यक्ष सीए आनंद जाखोटिया, विभागीय समिति के सदस्य यशवंत कासार आदि उपस्थित थे।
सीए अभिषेक धामणे ने कहा, वर्षभर आयसीएआय पुणे शाखा ने ‘३आय’ अर्थात इमेज (प्रतिमा), इंटलेक्ट (बुद्धिमत्ता) व इन्फ्रास्ट्रक्चर(बुनियादी सुविधा) संकल्पना पर काम किया। विभिन्न कार्यशाला, मार्गदर्शन सत्र, राष्ट्रीय परिषद, सामाजिक उपक्रम, सनदी लेखापालों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें अनेकों के सहयोग, मार्गदर्शन व विश्वास मिले। उसके लिए सभी का आभार मानते हुए ये पुरस्कार ‘आयसीएआय’ पुणे शाखा के  सभी सदस्य, विद्यार्थी व मेहनती कर्मचारियों को समर्पित करता हूं। सीए समीर लड्ढा ने कहा कि पुणे ‘विकासा’ के अंतर्गत अनेक सामाजिक उपक्रम चलाए गए। विद्यार्थियों को नए नए कौशल, तकनीक, अध्ययन के मंत्र देनेवाले कार्यक्रम संस्था के मार्फत लिए गए। सभी सहयोगियों, विद्यार्थियों का इसमें मौलिक सहयोग मिला।