IAS Officer Transfer | महाराष्ट्र के 10 IAS अधिकारियों का तबादला; PMPML के अध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मिश्रा की नियुक्ति

पुणे समाचार : (IAS Officer Transfer) राज्य सरकार (State Government) द्वारा अवधि बढा कर न देने के कारण डॉ. राजेंद्र जगताप (Dr. Rajendra Jagtap) ने पुणे महानगर परिवहन महामंडल (Pune Metropolitan Transport Corporation) (PMPML) अध्यक्ष (President) व प्रबंधकीय संचालक पद (Managerial Director Posts) का पदभार बुधवार 30 जून को छोड़ दिया था। उसके बाद इस रिक्त जगह पर किसकी नियुक्ति होगी इस पर सबकी नजर टिकी थी। (IAS Officer Transfer)

अंत में राज्य सरकार (State Government) ने लक्ष्मीनारायण मिश्रा (आईएएस) को पीएमपीएमएल (PMPML) के नए अध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को नियुक्त किया। अभी मिश्रा रत्नागिरी (Mishra Ratnagiri) के जिलाधिकारी (District Magistrate) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राज्य सरकार (State Government) ने राज्य के 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है।

 

तबादला किए गए अधिकारियों के नाम और कहाँ तबादला हुआ उसका विवरण-

 

  1. वी.बी पाटिल (V. B Patil) – सचिव, खाद्य नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग, मंत्रालय मुंबई की विभागीय आयुक्त, कोंकण विभाग मुंबई में नियुक्ति की गई है।
  2.  विजय वाघमारे (Vijay Waghmare) – सह प्रबंधकीय संचालक एमएसआरडीसी मुंबई की सचिव खाद्य नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण  विभाग, मंत्रालय मुंबई में नियुक्त किया गया है।
  3. विमला आर (Vimla R) – नागपुर जिलाधिकारी के रूप में नियुक्ति
  4. लक्ष्मीनारायण मिश्रा (Laxminarayan Mishra) – जिलाधिकारी, रत्नागिरी से पुणे महानगर परिवहन महामंडल लि. पुणे के अध्यक्ष व प्रबंधकीय संचालक के रूप में नियुक्ति
  5. डॉ. राजेंद्र भारुड (Dr.Rajendra Bharud) – जिलाधिकारी नंदुरबार को आयुक्त आदिवासी संशोधन व प्रशिक्षण संस्था, पुणे में नियुक्ति
  6. जलज शर्मा (Jalaj Sharma) – अतिरिक्त महानगरपालिका आयुक्त नागपुर, की जिलाधिकारी धुले में नियुक्ति
  7. मनीषा खत्री (Manisha Khatri) – अतिरिक्त आयुक्त आदिवासी विकास नागपुर से जिलाधिकारी नंदुरबार पद पर नियुक्ति।

 

 

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

 

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)