मराठा समाज का आंदोलन मातोश्री ले जाऊंगा 

मुंबई, 4 फरवरी : मराठा आरक्षण कानून को अमल में लाकर मराठा समाज को महाविकास आघाडी सरकार न्याय दे. मराठा समाज का आंदोलन मातोश्री कैसे ले जाना है ये है हमें मालूम है. यह हम मराठो पर छोड़े।  यह चेतावनी कणकवली के विधायक नीतेश राणे ने सोमवार को दोपहर मुंबई में कहा. इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस की बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार की सुबह आजाद मैदान में आंदोलनकारियों से मुलाकात कर बात की. इस दौरान उन्होंने दोपहर में मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग से चर्चा करने का आश्वासन दिया।

सकल मराठा समाज पुरस्कृत एसेईबीसी व  एसेईबीसी उम्मीदवारों ने 28 जनवरी 2020 से आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है.पिछले 6 दिनों से चल रहे आंदोलन का राज्य सरकार दवारा संज्ञान नहीं लिए  जाने से रविवार को एक आंदोलनकारी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। सोमवार को विधायक नीतेश राणे यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए कानून नहीं बनाया गया. उस कानून को अमल में लाना राज्य सरकार का काम है. ऐसे में बैठक में क्या निर्णय होता है पहले देखे। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले सुबह सांसद सुप्रिया सुले ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने पूर्व की सरकार पर पांच सालो  आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं देने का आरोप लगाया।