मैं चाहता हूं मोदी और 5 साल तक रहे: सन्नी देओल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चूका है। चुनाव का आज तीसरा चरण है। इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सन्नी देओल भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार के भी भाजपा में शामिल होने के चर्चा थी। लेकिन कल खुद उन्होंने ट्वीट इस बात रे नकारा।

सन्नी देओल के शामिल समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, पियूष गोयल आदि भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान सन्नी देओल ने कहा कि इस पार्टी में जिस तरह मेरे पापा अटल जी के दौर में जुड़े थे वैसे ही मैं आज मोदी के दौर में जुड़ रहा हु। मैं चाहता हूँ मोदी और पांच साल तक रहे। वो अच्छा काम कर रहे है। उनको देश की जरुरत है। आगे उन्होंने बोला मैं ज्यादा बोलने में विश्वास नहीं रखता, करके दिखूंगा।

खबरों की माने तो सन्नी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस सीट से कांग्रेस ने सुनील जाखड़ को उम्मीदवार बनाया है। जाखड़ ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में अभिनेता विनोद खन्ना ने गुरदासपुर सीट से जीत दर्ज की थी।