समाज को भयमुक्त और सुरक्षित रखने का भरोसा देता हूंः पुलिस कमिश्नर संदीप बिश्नोई

वाल्हेकरवाड़ी, 27 जनवरी-शहर, उपनगरों में बढ़ती भीड़ के साथ आवश्यकतानुसार जगह-जगह पुलिस चौकी का निर्माण किया जाता है. लेकिन समय के साथ पुलिसचौकी कर्मचारियों की कमी की वजह से बंद हो जाते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. पुलिस प्रशासन की तरफ से इसका पूरी तरह से ध्यान रखे जाने का भरोसा पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस कमिश्नर संदीप बिश्नोई ने दिया है. उन्होंने पिंपरी-चिंचवड़ शहर को भयमुक्त और सुरक्षित बनाने की गारंटी दी.
वाल्हेकरवाड़ी और आसपास के परिसर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वाल्हेकरवाड़ी में पुलिस चौकी बनाने की मांग नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी. चिंतामणि चौक के नवनगर विकास प्राधिकरण की तीन गुंठा जमीन पर बनाया गया पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर संदीप बिश्नोई, विधायक लक्ष्मण् जगताप के हाथों किया गया. इस मौके पर अपर पुलिस कमिश्नर रामनाथ पोकले, डीसीपी स्मिता पाटिल, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रामचंद्र जाधव, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर भीमराव शिंगाड़े, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) विश्वजीत खुले, प्राधिकरण के सीईओ प्रमोद यादव, पूर्व उपमहापौर सचिन चिंचवड़े आदि उपस्थित थे.
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर संदीप बिश्नोई ने कहा कि नये बने पुलिस चौकी के कारण वाल्हेकरवाड़ी परिसर की महिलाएं, विद्यार्थी, नागरिक, सीनियर सिटीजन सुरक्षित रहेंगे. यहां पर नियुक्त पुलिसकर्मी यहां के नागरिकों को उचित न्याय देने का ईमानदारी से प्रयास करेंगे. नये बने पुलिस आयुक्तालय मनपा की जमीन पर है. आयुक्तालय के लिए विभाग की खुद की जमीन नहीं है. आवश्यकतानुसार जगह-जगह पुलिस चौकी बनाये जाते हैं. लेकिन समय के साथ पुलिसकर्मियों के अभाव में ये बंद हो जाते हैं. ऐसा इस चौकी के साथ नहीं होगा. इसका पुलिस प्रशासन पूरा ध्यान रखेगी.