“ मुझे नहीं लगता कि कल की पूछताछ में कुछ सामने आएगा” ; उद्धव ठाकरे

–  कोहिनूर स्क्वेअर मामले में फंसे राज ठाकरे के सपोर्ट में आए भाई उद्धव

 मुंबई: समाचार ऑनलाइन- कोहिनूर स्क्वेअर मामले में फंसे राज ठाकरे के सपोर्ट में अब उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे भी आ गए हैं. शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, “ मुझे नहीं लगता कि कल की पूछताछ में कुछ सामने आएगा.” इससे साबित होता है कि राज ठाकरे को उद्धव ने अपना अप्रत्यक्ष समर्थन दे दिया है.

मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा उद्धव से राज की ईडी जांच के बारे में पूछा गया था, जिसपर उद्धव ने अपनी यह प्रतिक्रिया दी है.

बता दे कि उद्धव से पहले कांग्रेस, एनसीपी और अन्य दलों के नेता भी कोहिनूर स्क्वेअर मामले में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को अपना समर्थन दे चुके हैं.

राज से कल होगी पूछताछ

बता दें कि ईडी ने राज ठाकरे को नोटिस जारी कर, 22 अगस्त को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है. इसके बाद से MNS कार्यकर्ता आक्रामक हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने पूछताछ वाले दिन,  पुलिस स्टेशन को बंद करने और ईडी के कार्यालय पर हमला करने की चेतावनी दी थी. हालांकि, राज की अपील के बाद  कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका बदल दी. अब ‘ठाणे बंद’  की चेतावनी भी निरस्त कर दी गई है.