मैं अब भाजपा की कोर कमेटी की सदस्य नहीं, पंकजा मुंडे का बड़ा ऐलान

 परली, 12 दिसंबर : चुनाव में हारने के बाद पार्टी छोड़कर जाऊंगी ऐसी किसको उम्मीद है? पंकजा मुंडे पार्टी छोड़ेगी ऐसी खबर किसने दी, इसका पता लगाऊंगी.भाजपा पार्टी को मेरे पिता ने खड़ा किया है. हर किसी का कहना है कि यह मेरे बाप का, वे मेरे बाप के लेकिन मैं मानती हूं कि यह पार्टी बाबा का पार्टी है.

ऐसा कहते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि पार्टी किसी की जागिर नहीं है. उन्होंने उन्होंने चंद्रकांत पाटिल से विनती की कि मुझे कोर कमेटी से मुक्त किया जाए और अब मैं कोर कमेटी की सदस्य नहीं हूं. उन्होंने कहा कि बेईमानी हमारे खून में नहीं है. उन्होंने कहा कि अब मैं पार्टी के लिए काम करुंगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही मुंबई में गोपीनाथ मुंडे सुविधा कार्यालय शुरू किया जाएगा और राज्य के दौरे पर भी जाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि राज्य का दौरा करके पार्टी को बढ़ाने का प्रयास करुंगी. मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगी. उन्होंने कहा कि अब मैं विधायक नहीं हूं. मंत्री भी नहीं हूं और नगरसेविका भी नहीं हूं. इसलिए मुझे पद की लालसा नहीं है.