“आई एम गोईंग टू सुसाइड”…पुणे के ‘इस’ कॉलेज में एडमिशन ना मिलने से निराश स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की ‘आत्महत्या’

 

पुणे: समाचार ऑनलाइन- पुणे के शाहू कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने से निराश हुए एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक युवक की पहचान आकाश सदाफुले (18 वर्ष) के रूप में हुई है. अब आकाश का परिवार उसकी दुखद मौत का जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन को ठहरा रहा है. बेटे की मौत से गुस्साए माता-पिता ने आकाश के शव को प्रिंसिपल के ऑफिस के बाहर रख दिया था. इसके बाद  दत्तवाड़ी पुलिस ने हस्तक्षेप कर, शव का अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया.

‘आई एम गोईंग टू सुसाइड’

आकाश 11 वीं साइंस के लिए शाहू कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता था. लेकिन एडमिशन न मिलने से हताश होकर आकाश ने मंगलवार रात (20 अगस्त) को आत्महत्या कर ली. आकाश ने सुसाइड करने से पहले अपने एक दोस्त को एक मैसेज भेजा था. उसमें आकाश ने लिखा कि, ‘आय एम गोईंग टू सुसाइड’. एडमिशन न मिलने से वह बुरी तरह से टूट चुका था.

आकाश के परिवार व अन्य छात्रों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पर प्रतिक्रियां देते हुए दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवीदास घेवारे ने कहा है कि, मामले की जाँच की जाएगी. साथ ही दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर, कार्रवाई की जाएगी.

हालाँकि जवान बेटे की दर्दनाक मौत के गम में डूबे माता-पिता द्वारा आकाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया चुका है.