तेलंगाना एनकाउंटर : मायावती ने दी सलाह, यूपी और दिल्ली पुलिस को लेना चाहिए सबक

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन- हैदराबाद के बलात्कार और मर्डर केस के आरोपियों को पुलिस ने आज एनकाउंटर में मार गिराया है. तेलंगाना पुलिस के इस एक्शन की बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने प्रशंसा की है. मायावती ने कहा है कि “उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस को इनसे सबक लेना चाहिए.”

मायावती ने आगे उप्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ हिंसा की वारदातें बढ़ रही हैं. लेकिन, राज्य सरकार सो रही है. वास्तव में, तेलंगाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस को प्रेरणा लेनी चाहिए. हालांकि, यूपी में जंगल राज है. इसलिए यहां अपराधियों को सरकारी मेहमान की तरह रखा जाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

हैदराबाद बलात्कार के सभी चार आरोपी मुठभेड़ में मारे गए
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी आज के एनकाउंटर का स्वागत किया है. उनका कहना था कि, “जिस क्रूरता से दिशा को प्रताड़ित किया गया था, उसे देखने के बाद उसके परिवार का दुःख कभी कम नहीं हो सकता.” लेकिन हां, इस पुलिस एक्शन के बाद से देश की दूसरी लड़कियों के मन से डर थोड़ा कम होगा.

आत्मपरीक्षण की आवश्यकता – केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “यह चिंता का विषय है कि लोगों ने न्याय प्रणाली में विश्वास खो दिया है. सभी सरकारों को एक साथ आकर इस बारे में आत्मपरीक्षण करने की आवश्यकता है. देश में न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए.”

क्या है मामला?
बता दें कि  27  नवंबर की रात को 4 आरोपियों ने 25 साल की महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया और फिर उसको जिंदा आग के हवाले कर दिया गया था. पुलिस ने मीडिया को बताया था कि, आरोपियों ने योजनाबध्द तरीके से इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश के तहत महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर की थी, ताकि वे महिला डॉक्‍टर को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे सके.

महिला डॉक्टर ने घटना से पहले आखिरी मिनट में अपनी छोटी बहन से फोन पर बात की थी. पीड़िता ने इस वक्त कुछ अनहोनी का डर भी जताया था. लेकिन अचानक से उसका फोन बंद हो गया और उसके बाद यह सनसनी खेज मामला सामने आया.