हैदराबाद रेप केस : 100 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस ने मांगा आधार नंबर, पीड़ित के परिवार ने बताया

नई दिल्ली, 4 दिसंबर – हैदराबाद में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना घटी थी. इस घटना को लेकर पुरे देश में विरोध हो रहा है. अब लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए है. संसद में भी आरोपियों को तत्काल सजा देने की मांग की गई. इसके बाद महिला की मां, बहन ने इस घटना पर अपना बयान दिया।

पीड़ित के परिवार से आधार कार्ड मांगा गया 
बताया जाता है कि जब पीड़ित का शव मिलने के बाद उसकी बहन पुलिस के पास पहुंची तब पुलिस ने कहा कि अगर आपकी बहन ने 100 नंबर पर कॉल किया होता टॉप शायद वह बच सकती थी. पीड़ित की बहन ने बताया कि रिश्तेदारों दवारा बहन की तलाश करने के बाद जब 100 नंबर पर फ़ोन किया तो पुलिसकर्मी दवारा आधार नंबर मांगा गया और इसके बाद केस दर्ज किया गया.

पीड़ित  के घरवालों ने बताया कि जब वे शिकायत दर्ज  कराने  पुलिस के पास पहुंचे तो तब पुलिस  ने कहा कि आपकी बेटी किसके साथ घूमने गई थी।  पीड़ित  के पिता ने बताया कि पुलिस ने बेटी  का कॉल रिकॉर्ड देखा। लेकिन वह घटना की बात मानने को तैयार नहीं थे. काफी  समय के बाद के पुलिस ने केस दर्ज किया।

पीड़ित  का नाम जाहिर करने पर नोटिस 
 कुछ न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया साइट पर इस घटना  के बाद हत्या का फोटो डाला गया. ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया है और इसे रोकने के निर्देश दिए गए. इस चैनल और साइट पर आरोपियों  के फोटो भी डाले गए है.
इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने कहा कि कुछ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पेपर  और सोशल मीडिया पर जांच संबंधी पेपर प्रकाशित किये जाने से परेशानी हुई. इन सभी को 149 के तहत नोटिस भेजा गया है.